सीवर लाइन कार्य के दौरान हादसा, दो मजदूर मिट्टी में दबे

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत कोनी गांव में आज सीवर लाइन डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सीवर की नाली की खुदाई के दौरान दो मजदूर लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी के नीचे दब गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तीन घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत गुजरात की एक निजी ठेका कंपनी स्नेहल कंस्ट्रक्शन द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दो मजदूर मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि एक मजदूर कोटमा गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरे की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Next Post

जमोड़ी पुलिस ने गांजा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार , 1.2 किग्रा गांजा जब्त 

Thu Jul 17 , 2025
सीधी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान “नशे से दूरी, है जरूरी” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि पुष्पेंद्र सिंह के […]

You May Like