
शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत कोनी गांव में आज सीवर लाइन डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सीवर की नाली की खुदाई के दौरान दो मजदूर लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी के नीचे दब गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तीन घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत गुजरात की एक निजी ठेका कंपनी स्नेहल कंस्ट्रक्शन द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दो मजदूर मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि एक मजदूर कोटमा गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरे की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
