ऑस्ट्रेलिया में केबिन में धुआं दिखाई देने पर क्वांटास विमान की एडिलेड में आपातकालीन लैंडिंग

कैनबरा, 12 नवंबर (वार्ता) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से राष्ट्रीय राजधानी कैनबरा जा रहे क्वांटास के एक विमान को बुधवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केबिन में धुआं निकलने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम (एबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 6:10 बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उड़ान क्यूएफ1972 को वापस मोड़कर एडिलेड हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया। रिपोर्ट के अनुसार चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआँ देखा और प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया।

क्वांटास के एक प्रवक्ता ने कहा कि ई190 विमान एडिलेड में सुरक्षित रूप से उतर गया और सेवा में वापस आने से पहले इंजीनियरों द्वारा इसकी जाँच की जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा, “हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए उच्च प्रशिक्षित हैं और उचित प्रक्रियाओं के बाद विमान सुरक्षित रूप से उतरा।” उन्होंने कहा कि विमान में सवार सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक उड़ान में बिठाया गया जो स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:30 बजे एडिलेड से रवाना हुई।

 

Next Post

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सतना-मैहर में हाई अलर्ट पर पुलिस

Wed Nov 12 , 2025
सतना:देश की राजधानी के प्रमुख स्थल लाल किले के निकट हुए ब्लास्ट की जानकारी सामने आने के बाद सतना और मैहर पुलिस हाई अलर्ट पर रही. इस दौरान एउक ओर जहां प्रमुख स्थानों की चौकसी बढ़ा दी गई वहीं दूसरी ओर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जांच की गई. […]

You May Like