
इंदौर. आज नगर निगम के रिमूवल दस्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर गुमटी वालो ने विवाद किया. निगम अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करवाया. निगम ने अतिक्रमण हटाने की कारवाई जन सुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई है.
आज झोन क्रमांक 12 में 56 श्रद्धानंद मार्ग कलाली मोहल्ला स्थित पद्मवंशीय मारवाडी राठौर पंचायत, गोपाल मंदिर ट्रस्ट के स्वामित्व का चारभुजा नाथ मंदिर की जमीन पर अवैध गुमटियां एवं टीन शेड लगाकर कब्जा कर लिया था। उक्त कब्जे हटाने निगम का रिमूवल दल गया था. अतिक्रमण हटाने की कारवाई करने रिमूवल दस्ता जनसुनवाई में मंदिर की जमीन पर अवैध गुमटियां, टीन शेड बनाकर कब्जा करने की शिकायत पर गया था. अतिक्रमण हटाएं जाने के दौरान नीलम सोनकर, बृजराज सोनकर, बंटी सोनकर, गौरव सोनकर ने विवाद किया. इस पर निगम भवन अधिकारी राहुल सुर्यवंशी द्वारा उक्त विवादकर्ताओं के खिलाफ थाना संयोगिता गंज में एफआईआर दर्ज कराई. कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त लता अग्रवाल, सहायक रिमूव्हल अधिकारी अश्विन कल्याणे एवं विनीत तिवारी व रिमूव्हल दस्ते के कर्मचारी उपस्थित थे.
