भोपाल। राजधानी में हिन्दू एकता का प्रदर्शन 5 जून को किया जाएगा. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस मौके पर मौजूद रहेंगे. भोपाल सांसद आलोक शर्मा पंडित शास्त्री की शोभा यात्रा के निकाले जाने की जानकारी दी है. इसी तारीख को राजधानी क गुफा मंदिर में सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा. यह कार्यक्रम पुराने भोपाल में बड़ी संख्या में हिन्दू परिवारों के पलायन को रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है. जिन लोगों द्वारा हिन्दुओं के मकानों को खाली कराने का काम किया जा रहा है. उनकी भी जानकारी हिन्दू समाज के लोग लेगे. पुराने शहर से हिन्दुओं के पलायन का खुलासा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अध्ययन रिपोर्ट में हुआ है.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 5 जून को भोपाल आएंगे हिन्दू एकता मंच के कार्यक्रम होंगे शामिल
