झाबुआ की बेटियां करेगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

झाबुआ। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप 20 से 25 मई तक चेन्नई यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी। इस चौंपियनशिप में मध्य प्रदेश की दो खिलाड़ी भाग लेंगी। आदर्श कॉलेज झाबुआ की छात्रा प्रियंका बारिया 52 किलोग्राम वर्ग में और स्वीटी भूरिया 84 किलोग्राम वर्ग में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ये बेटियां जय बजरंग व्यायाम शाला मंे अपना अभ्यास करती है। यह चौंपियनशिप देशभर से पावरलिफ्टिंग के प्रतिष्ठित खिलाडि़यों को एकत्रित करेगी और उन्हें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगी। सीनियर खिलाडी गुलाबसिंह ने बताया की राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मेडलिस्ट सुशील वाजपेई के मार्गदर्शन में व्यायाम शाला में विभिन्न खेलो में खिलाडि़यों को तैयार किया जाता है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, इन दोनों खिलाडी की तेैयारी करवाई गई जिस से अब ये सभी को चुनौती देकर अपना दम खम दिखाएंगी। ग्रामीण अंचल की बेटीया जीत की तैयारी की ओैर अग्रसर है। खिलाडि़यों को चौंपियनशिप के लिए शक्ति युवा मंडल, सामाजिक महासंघ, व्यापारी संघ, खेल विभाग, खेल संगठन द्वारा बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गई। उपरोक्त जानकारी जय बजरंग व्यायामशाला के राजेश बरिया ने दी।

16 झाबुआ-5- प्रियंका बारिया

Next Post

करंट से मौत 

Thu May 16 , 2024
रतलाम। बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम सज्जनपुरा में करंट लगने से एक 14 साल के किशोर की मौत हो गई। बाजना थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को तेज आंधी आने से गांव के सज्जनपुरा में बिजली के […]

You May Like