बेंगलुरु (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद करण शर्मा (48) और वी निगम आठ गेंदों में (नाबाद 27) की तूफानी पारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने सोमवार को टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में आंध्रप्रदेश को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं।
आंध्र प्रदेश के 156 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश के लिए आर्यन जुयाल और करण शर्मा ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। नौवें ओवर में कोदावंदला सुदर्शन ने आर्यन जुयाल (19) को आउट कर उत्तरप्रदेश को पहला झटका दिया। इसके बाद इसी ओवर में कोदावंदला ने करण शर्मा (48) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। प्रियम गर्ग (10), नीतीश राणा (चार), समीर रिजवी (12) और शिवम मावी (एक) रन बनाकर आउट हुये। रिंकू सिंह 22 गेंदों में (नाबाद 27) रन और वी निगम आठ गेंदों में (नाबाद 27) ने आतिशी पारी खेली। उत्तर प्रदेश ने 19 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया।
आंध्रप्रदेश के लिए कोदावंदला सुदर्शन ने तीन, टी विजय ने दो और एस राजू ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आंध्रप्रदेश की टीम ने एस प्रसाद (नाबाद 34) और के वी शशिकांत (23) की आतिशी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। आंध्र प्रदेश के लिए कप्तान रिकी भुई (23), पायला अविनाश (19), शेख़ रशीद (18), टी विजय (16) और अश्विन हेब्बर ने (11) रनों का योगदान दिया।
उत्तर प्रदेश की ओर से भुवनेश्वर कुमार और वी निगम ने दो-दो विकेट लिये। मोहसिन खान और शिवम मावी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।