पंचतत्व में विलीन हुए गोविंद मालू

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने दुखद निधन पर जताया शोक

 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मालू को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

 

इंदौर. मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू का बुधवार देर रात इंदौर में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा गुरूवार को निज निवास ग्रेटर बृजेश्वरी कॉलोनी पिपलियाहाना से रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंची. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्री मालू को मुखाग्नि उनके पुत्र लव व कुश मालू ने दी.

गोविंद मालू के निधन के बाद गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश सगंठन महामंत्री हितानंद जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इंदौर स्थित श्री मालू निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गोविंद मालू के निधन पर शोक व्यक्त किया. अंतिम संस्कार के समय भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, जिला मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाजजन व इंदौर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

 

धरोहर के समान थे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोविंद मालू को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि गोविंद मालू का असामयिक निधन भाजपा के लिए बड़ी क्षति है. वह लोकसभा चुनाव में धार का काम बड़ी शिद्दत के साथ देख रहे थे. मालू भाजपा के लिए एक बड़ी धरोहर के समान थे. एक होनहार व्यक्ति जो पार्टी के लिए हर समय हर स्थिति में पार्टी के कामों को आगे बढ़ाने में खड़ा रहकर साथ देता हो उसका जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति औऱ दुखदायी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा गोविंद मालू जी ने बड़ी कर्मठता से संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन किया. उनका असमय निधन भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति है. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने कहा की श्री मालू ने कर्मठता से संगठन के विभिन्न दायित्वों को निभाया.

Next Post

मटिया टोला में तीन दशक बाद भी नही बनी सड़क

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कठदहा पंचायत के मटिया टोला की आबादी पॉच सैकड़ा, जंगलों व पहाड़ों के बीच घिरा है टोला, वन विभाग बना है रोड़ा नवभारत न्यूज सिंगरौली 9 मई। सरई तहसील क्षेत्र के कठदहा ग्राम पंचायत के मटिया टोला […]

You May Like