जबलपुर। प्रतिष्ठित ट्रेडिंग फर्म का नाम लेकर पर्याप्त वित्तीय रिटर्न का वादा कर झूठे आश्वासन देकर जाली खाते का उपयोग 10 लाख 20 हजार रुपये निवेश कराते हुए चपत लगाने वाले ठग के खिलाफ अधारताल पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रझान जैन 47 साल निवासी इंद्रदीप, रामनगर, अधारताल ने लिखित शिकायत की कि एक व्यक्ति ने व्हाटसअप के माध्यम स सम्पर्क कर एक प्रतिष्ठित ट्रेडिंग फर्म का नाम लेकर जाली खाते का उपयोग करके संस्थागत ट्रेडिंग सेवाओं की पेशकश की एवं पर्याप्त वित्तीय रिटर्न का वादा कर लगभग 10 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए, विश्वास दिलाया गया कि ट्रेडिंग सेवाएँ वैध हैं झूठे आश्वासन देकर निवेश करवाते हुये धोखाधडी की गयी है