प्रतिष्ठित ट्रेडिंग फर्म के नाम पर लगाई 10.20 लाख की चपत

जबलपुर। प्रतिष्ठित ट्रेडिंग फर्म का नाम लेकर पर्याप्त वित्तीय रिटर्न का वादा कर झूठे आश्वासन देकर जाली खाते का उपयोग 10 लाख 20 हजार रुपये निवेश कराते हुए चपत लगाने वाले ठग के खिलाफ अधारताल पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रझान जैन 47 साल निवासी इंद्रदीप, रामनगर, अधारताल ने लिखित शिकायत की कि एक व्यक्ति ने व्हाटसअप के माध्यम स सम्पर्क कर एक प्रतिष्ठित ट्रेडिंग फर्म का नाम लेकर जाली खाते का उपयोग करके संस्थागत ट्रेडिंग सेवाओं की पेशकश की एवं पर्याप्त वित्तीय रिटर्न का वादा कर लगभग 10 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए, विश्वास दिलाया गया कि ट्रेडिंग सेवाएँ वैध हैं झूठे आश्वासन देकर निवेश करवाते हुये धोखाधडी की गयी है

Next Post

हाईस्कूल प्रांगण और कन्या शाला के पीछे सजे थे जुआ फड़ फड़ों पर छापे, मची भगदड़, एक दर्जन गिरफ्तार

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत हाईस्कूल प्रांगण कजरवारा एवं कोतवाली स्थित कन्या शाला खेरमाई मंदिर के पीछे सजे जुआ फड़ों पर पुलिस टीमों ने छापेमारी कर दी। अचानक रेड से जुआरियों मेें अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित […]

You May Like

मनोरंजन