भिण्ड में कार रोककर लाठी-डंडों से हमला, चार घायल:वाहन में भी तोड़फोड़, मानपुरा के पास हुई वारदात

भिंड: देहात थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते सड़क पर घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। इसमें चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना मानपुरा के पास स्टेट हाईवे की है। कार का कांच भी तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने बताया, रमपुरा थाना नयागांव के रहने वाले पीड़ित धर्मेंद्र सिंह राजावत ने देहात थाने पहुंच कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ भिंड से अपने गांव ओमनी कार यूपी 79 एच 0196 में लौट रहे थे। जैसे ही वे मानपुरा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, एक काली स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी रोक दी। स्कॉर्पियो से उतरे सौरभ राजावत, राघवेंद्र उर्फ पऊआ और विजय ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी।

सौरभ ने बैट से हमला कर धर्मेंद्र के सिर पर चोट पहुंचाई। राघवेंद्र ने हाकी से धर्मेंद्र की पीठ पर वार किया। बचाव के लिए उनके भाई जसवीर सिंह, हनुमंत सिंह और भतीजे अरुण पहुंचे, लेकिन तभी एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी वहां आ गई। उसमें से गौरव और गिर्राज राजावत बाहर निकले और लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। हमले में जसवीर सिंह को हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। हनुमंत सिंह के सिर और कमर पर गहरी चोट जबकि अरुण को हाथ और पैर पर चोट आई। आरोपियों ने पीड़ितों की ओमनी कार में भी तोड़फोड़ की।

Next Post

अज्ञात चोरों ने घर से लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुराए

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:थाना लसूडिया क्षेत्र के अनुराग नगर स्थित एक मकान में चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, कपिल ठाकुर (41), निवासी मकान नंबर 490, स्कीम नंबर 114, पार्ट 2, अनुराग नगर ने चोरी की शिकायत […]

You May Like