अमेरिका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री आपूर्ति करने वाली संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान को कथित रूप सेर बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री की आपूर्ति करने वाले तीन चीनी और एक बेलारूसी इकाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने विज्ञप्ति में कहा कि “आज हम कार्यकारी आदेश 13382 के अनुसार, चार संस्थाओं को नामित कर रहे हैं, जो सामूहिक विनाश के हथियारों और उनके वितरण के साधनों को लक्षित करते हैं।

इसमें से तीन संस्थाएं पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में स्थित हैं और एक बेलारूस में स्थित हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के लिए मिसाइल-प्रायोज्य सामग्रियों की आपूर्ति की है, जिसमें इसकी लंबी दूरी की मिसाइल कार्यक्रम भी शामिल है।”श्री मिलर ने कहा कि यह प्रतिबंध बेलारूस स्थित मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट के साथ-साथ चीन स्थित शीआन लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड और ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड पर लगाया गया है।

Next Post

उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए 'सुपर-लार्ज वॉरहेड' का परीक्षण किया

Sat Apr 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने एक रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए “सुपर-लार्ज वॉरहेड” का शक्ति परीक्षण किया है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने उत्तर कोरिया के केसीएनए के हवाले से दी।रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर […]

You May Like