आशू के पंजे और अपने डिफेंडरों के आत्मघाती मूव के कारण पुनेरी पल्टन को घर में मिली लगातार तीसरी हार

पुणे, (वार्ता) दबंग दिल्ली केसी ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 102वें मैच में मेजबान पुनेरी पल्टन को 30-26 से हरा दिया। पल्टन को आशू मलिक (13 अंक, पांच अंक की रेड के साथ) के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा 36वें मिनट में अपने डिफेंडरों को आत्मघाती मूव के कारण लगातार तीसरी हार मिली।

दूसरी ओर, दिल्ली 10 मैचों से अजेय है। पल्टन के लिए मोहित गोयत (7) ही थोड़ी चमक दिखा सके। डिफेस में पल्टन ने बेहतर प्रदर्शन कर 8 के मुकाबले 12 अंक लिए लेकिन रेडिंग में वह पिछड़ गई। मैच काफी करीबी जा रहा था लेकिन नवीन की रेड पर दो डिफेंडर्स के सेल्फ आउट होने से वे बैकफुट पर आ गए औऱ इसके बाद उबर नहीं सके।

दिल्ली ने तीन मिनट में 3-1 की लीड बना रखी थी लेकिन पल्टन ने आशू को लपक स्कोर 3-4 कर दिया लेकिन डू ओर डाई रेड पर मोहित को लपक योगेश ने स्कोर 5-3 कर दिया, जिसे नवीन ने दोगुना कर दिया। पल्टन ने हालांकि इसके बाद डिफेंस और रेड में अंक लेकर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 5-6 कर दिया।

ब्रेक के बाद दिल्ली ने 1 के मुकाबले दो अंक लेकर स्कोर 8-6 कर दिया। पल्टन डिफेंस में बेहतर थे लेकिन उनके रेडर्स खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। इस बीच डिफेंस ने नवीन को लपक फासला 1 का कर दिया। इस बीच संकेत ने विनय को डू ओर डाई रेड पर लपक स्कोर 8-9 कर दिया। दिल्ली ने हालांकि इसी तरह रेड पर आकाश को लपक हिसाब बराबर किया।

इसके बाद आशीष ने पंकज को आउट कर स्कोर 11-8 कर दिया। आशू और नवीन का रिवाइवल हो चुका था। इस बीच मोहित ने पल्टन को एक अंक दिलाया। फिर गौरव ने नवीन को लपक लिया लेकिन दिल्ली के डिफेंस ने पंकज को डू ओर डाई रेड पर लपक स्कोर 12-10 कर दिया। इसी स्कोर पर दिल्ली ने पाला बदला।

हाफटाइम के बाद पल्टन ने एक अंक लिया तो आशू ने पांच अंक की सुपर-डुपर रेड के साथ उसे आलआउट की कगार पर ला दिया। दिल्ली 17-11 से आगे थे। अगली रेड पर आकाश ने बोनस लिया तो नादराजन ने आशू को सुपर टैकल कर स्कोर 14-17 कर दिया। फिर आकाश ने योगेश को बाहर कर फासला 2 का कर दिया।

नवीन ने हालांकि चार के डिफेंस में एक अंक लेकर पल्टन के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। पंकज ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल दिया। स्कोर 16-18 था। इसके बाद नवीन को लगातार दो अंक दिला दिए लेकिन मोहित ने अगली रेड पर उनका सुपर टैकल कर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 18-20 कर दिया।

ब्रेक के बाद पल्टन ने एक अंक लिया तो आशू ने नादराजन को आउट कर सुपर टैकल आन कर दिया। साथ ही उन्होंने अपना सुपर-10 भी पूरा किया। इस बीच पल्टन ने आशू को लपक लिया लेकिन दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला लेकिन पंकज ने डू ओर डाई रेड पर आशीष को आउट कर स्कोर 22-22 कर दिया।

नवीन की रेड पर दोनों कार्नर डिफेंडर्स बाहर चले गए। दिल्ली को अब 24-22 की लीड मिल चुकी थी। साथ ही पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था। पंकज के बोनस के बाद आशू ने पल्टन को आलआउट की ओर धकेल दिया। फिर आलआउट लेकर दिल्ली ने 29-24 की लीड ले ली।

इसके बाद पल्टन ने एक अंक हासिल किया लेकिन आशू ने रनिंग हैंड टच के साथ उसकी वापसी की सारी संभावना खत्म कर दी। इस तरह दिल्ली एक रोमांचक जीत हासिल के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। साथ ही पुणे को होम मैट पर लगातार तीसरी हार मिली।

Next Post

प्लेआफ से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने दिखाया दम, तेलुगू टाइटंस को 21 अंक से हराया

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, (वार्ता) प्लेआफ के दरवाजे पर खड़ी हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 101वें मैच […]

You May Like