गुटेरस ने बंगलादेश दंगों के दौरान संयुक्त राष्ट्र चिह्न वाले वाहन की तैनाती पर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की

संयुक्त राष्ट्र, 23 जुलाई (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अधिकारियों के बंगलादेश में दंगों के दौरान संयुक्त राष्ट्र चिह्न वाले वाहन तैनात करने को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है।

श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि वहां मौजूद संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने ‘संयुक्त राष्ट्र-चिह्नित वाहनों के बारे में परेशान करने वाली रिपोर्ट देखी है, जिनका इस्तेमाल पिछले कुछ दिनों में बंगलादेश में हुए घटनाक्रमों के दौरान किया गया हो।’

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सैनिकों और पुलिस में योगदान देने वाले देशों को उपकरणों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतीक चिन्ह का उपयोग ‘केवल तभी करना चाहिए जब वे संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना या संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक मिशन के हिस्से के रूप में अनिवार्य कार्य कर रहे हों।’

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में 5,859 सैनिकों के साथ बंगलादेश के पास संयुक्त राष्ट्र चिह्नों वाले वाहन और उपकरण हैं। इनका उपयोग अन्य देशों में किया जा सकता है, जहां उनके कर्मी विश्व संगठन के मिशनों पर तैनात हैं। बंगलादेश वर्तमान संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में कर्मियों का तीसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।

श्री दुजारिक ने कहा कि श्री गुटेरेस ने बंगलादेश में हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने और एक हजार से अधिक लोगों के घायल होने की रिपोर्ट को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि महासचिव ने बंगलादेश में नौकरियों में आरक्षण कम करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और विद्यार्थियों के समूहों द्वारा 48 घंटे के लिए अपना आंदोलन स्थगित करने के फैसले के बारे में रिपोर्ट देखी है।

श्री दुजारिक ने कहा, “उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये दोनों फैसले बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने में मदद करेंगे। वह सभी पक्षों से हिंसा से बचने और सद्भावना से बातचीत करने का आग्रह करते हैं।”

गौरतलब है कि विद्यार्थी समूह बंगलादेश के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरी आरक्षण का विरोध कर रहे थे, जिन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों और नरसंहार करने वाले उनके समर्थकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

बंगलादेश के अधिकारियों के अनुसार, 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 30 लाख बंगलादेश मारे गये थे। रविवार को सर्वोच्च न्यायालय ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों के लिए आरक्षण को घटाकर पांच प्रतिशत करने का आदेश दिया।

संयुक्त अरब अमीरात में बंगलादेशी प्रदर्शनकारियों को लंबी जेल की सजा मिलने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर, श्री दुजारिक ने कहा, ” हमें लगता है कि लोगों के लिए गिरफ्तारी या किसी भी तरह के डर के बिना स्वतंत्र रूप से और शांतिपूर्वक अपनी बात कहने का अधिकार होना बहुत महत्वपूर्ण है।”

रिपोर्टों के अनुसार, अबू धाबी में संघीय अपील न्यायालय ने तीन बंगलादेशी प्रदर्शनकारियों को आजीवन कारावास, एक को 11 साल की सजा और 53 को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है

Next Post

कनाडा में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, सांसद ने कार्रवाई की मांग की

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओटावा, 23 जुलाई (वार्ता) कनाडा में अलबर्टा प्रांत कह राजधानी एडमॉन्टन में एक हिंदू मंदिर में मंगलवार को तोडफोड़ की गयी और उन पर ‘घृणित भित्तिचित्र’ बनाये गये। यह घटना हाल ही में कनाडा में हिंदू प्रतिष्ठानों […]

You May Like