4 करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़ाई
टैक्स चोरी – फेक आईटीसी इनपुट पर बड़ी कार्रवाई
जबलपुर: टैक्स चोरी और फेक आईटीसी से जुड़े मामलों पर सेंट्रल जीएसटी जबलपुर की विशेष नजर है। इसी क्रम में फेक इनवॉइस और टैक्स क्रेडिट के इनपुट पर आधा दर्जन फर्मों पर बड़ी कार्यवाही की गई। सेंट्रल जीएसटी, जबलपुर आयुक्तालय ने फर्जी आईटीसी का लाभ लेने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में फर्जी आईटीसी लेनदेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में सरकारी राजस्व की चोरी का पता लगाया है। करीब चार करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई। आगे की कार्रवाई जारी है और टैक्स चोरी की मात्रा अधिक भी हो सकती है।
इन फर्मों में पड़े छापे
आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कर चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मेसर्स कामतानाथ बिल्डिंग मटेरियल एंड सप्लायर , शंकर ट्रेडिंग कंपनी, अवधेश प्रताप सिंह, साईं बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी, वैष्णवी इंटरप्राइजेज और प्रकाश ट्रांसपोर्ट पर विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई।
आपतित्तजनक दस्तावेज जब्त
जीएसटी अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। कुछ पंजीकृत कर योग्य व्यक्तियों के खिलाफ विभाग द्वारा पूर्व में किए गए कार्यवाही में मालिकों द्वारा यह स्वीकार किया गया था कि उन्होंने कोई सामान/सेवाएं प्रदान नहीं की हैं, बल्कि उनकी जानकारी के बिना फर्जी आईटीसी जारी करने के उद्देश्य से अवैध रूप से इनवॉइस उनके अकाउंटेंट द्वारा जारी किए गए थे।
यह गड़बडिय़ां मिलीं
उपरोक्त करदाता अपनी खरीद और कब्जे का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके और वे विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर लेनदेन किए जा रहे अच्छे, नकली चालान से नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट का उपयोग करते दिखाई दिए। सरकारी राजस्व की रक्षा और जांच के लिए साक्ष्य एकत्र करने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में जीएसटी अधिनियम की धारा 67 के तहत कार्रवाई की गई है