जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 14 जुलाई से खुलने की संभावना: पृथ्वीराज हरिचंदन

भुवनेश्वर ,11 जुलाई (वार्ता) राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने गुरुवार को कहा कि 12वीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 14 जुलाई को खुलने की संभावना है।

श्री हरिचंदन ने संवाददाताओं से कहा कि मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर के रत्न भंडार को 14 जुलाई को खोलने के लिए ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंदिर प्रबंध समिति ने बुधवार को पुरी में बैठक की और उच्च स्तरीय समिति द्वारा सुझाए गए कुछ एसओपी में मामूली बदलाव करने के बाद न्यायमूर्ति रथ समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

प्रबंध समिति ने राज्य सरकार को प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी भेजकर 14 जुलाई को रत्न भंडार खोलने के लिए आवश्यक आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। कानून मंत्री ने कहा कि मंदिर प्रबंध समिति के प्रस्ताव की सरकार द्वारा गहन जांच की जाएगी और रत्न भंडार को संभवतः 14 जुलाई को खोला जाएगा जैसा कि उच्च स्तरीय समिति ने सुझाव दिया था और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति ने मंजूरी दी थी।

ओडिशा सरकार ने श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में संग्रहीत आभूषणों सहित मूल्यवान वस्तुओं की सूची बनाने की निगरानी के लिए पिछली बीजद सरकार द्वारा गठित पूर्व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरिजीत पश्यात की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति को भंग करते हुए न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन गत चार जुलाई को किया था। नयी समिति ने गत नौ जुलाई को अपनी दूसरी बैठक में रत्न भंडार को खोलने का निर्णय लिया, जिसे अंतिम बार 1978 में खोला गया था।

नयी समिति ने गत नौ जुलाई को अपनी दूसरी बैठक में रत्न भंडार को खोलने का निर्णय लिया, जिसे अंतिम बार 1978 में खोला गया था।

Next Post

पेशावर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान सऊदी विमान में लगी आग

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 11 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान में पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को उतरते समय रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में आग गयी। राहत की बात यह रही कि सभी […]

You May Like