रतलाम। बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम सज्जनपुरा में करंट लगने से एक 14 साल के किशोर की मौत हो गई। बाजना थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को तेज आंधी आने से गांव के सज्जनपुरा में बिजली के पोल गिर गए थे। गांव के दिनेश डावर के घर के पीछे भी बिजली का पोल गिरा हुआ था। उसके तार फेले हुए थे। वहां से निकलने के दौरान दिनेश डावर का 14 वाल का बेटा भावेश तार से टकराने से करंट की चपेट में आया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
You May Like
-
5 months ago
राजग तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार: राजनाथ