नवभारत न्यूज
रीवा, 19 फरवरी, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने कलेक्टर रीवा को स्मरण पत्र लिखते हुए गुढ़ क्षेत्र में स्थापित सौर ऊर्जा प्लांट के सी एस आर मद के राशि के प्राप्ति और खर्चों का हिसाब मांगा है.
विधायक ने मजबूर होकर आंदोलन की भी चेतावनी दी है. पत्र में लिखा गया है कि पूर्व में किए गए पत्राचार तथा प्रत्यक्षवार्ता का स्मरण कराते हुए आपके द्वारा जानकारी नहीं देने पर अत्यंत खेद जताया है. पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सार्वजनिक सभा में सौर ऊर्जा प्लांट में कम से कम 60 से 70 प्रतिशत रोजगार रीवा जिले के नागरिकों को उनकी योग्यतानुसार प्रदान करने की घोषणा की थी जो आज तक संभव नहीं हो सका. पत्र में यह कहा गया है कि मेरे द्वारा उक्त संबंध में कई बार पत्र लिखा गया लेकिन मुझे आज तक आपके द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई. वर्तमान स्थित के कारण सौर ऊर्जा प्लांट के आसपास रहने वाले नागरिकों में अत्यधिक असंतोष व्याप्त है और अब बर्दाश्त के बाहर है. इस संबंध में तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने और रोजगार के संबंध में चिंतन करने की बात कही है साथ ही अगर उक्त संबंध में तुरंत कार्यवाही नहीं की गई तो जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता जनार्दन की भावनाओं को देखते हुए एक बड़े आंदोलन की तैयारी के मजबूर होने की बात कही है. साथ ही सभी विषयों पर पूरी जानकारी के साथ एक जन प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर जानकारी सार्वजनिक करने की बात कही है.