सतना: कोठी थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी मनीष भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी में लिप्त महिला और नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी. इसी दौरान वहां से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल गुजरती नजर आई.
जिस पर एक व्यक्ति और एक महिला सहित एक नाबालिग लडक़ा सवार थे. बाइक को रुकवाकर पूछताछ की गई. जिसके जरिए उनकी पहचान रेशमा अहिरवार पति रामप्रकाश 38 वर्ष, समीर अहिरवार 19 वर्ष और एक नाबालिग तीनों निवासी नौखड़ खुर्द सिंहपुर के तौर पर हुई. जांच किए जाने पर गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन 1 किलो 855 ग्राम पाया गया. जिसकी कीमत 18550 रु आंकी गई. जिसे देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ओर जहां महिला और पुरुष आरोपी को जेल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह रीवा भेज दिया गया.
