सरल अंग्रेजी भी नहीं समझ सके गुना के सीएमएचओ, हाईकोर्ट ने पूछा कैसे की पढ़ाई

ग्वालियर। सरकार के एक बड़े अफसर सरल सी अंग्रेजी भी नहीं समझ सके। इस पर उन्हें हाईकोर्ट में पेश होना पड़ा। कोर्ट ने उनसे पूछा कि आपने पढ़ाई किस माध्यम से की! गुना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर के साथ यह वाकया हुआ। उन्होंने कोर्ट को सफाई देते हुए बताया कि पैर में चोट लगी थी तो हाईकोर्ट ने पूछा कि दिमाग में तो नहीं थी…। मामले में सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर को अब एक अप्रेल तक कोर्ट को स्पष्टीकरण देना होगा।

हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में गुना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर हाजिर हुए। सरल अंग्रेजी नहीं समझने के संबंध में जवाब देने के लिए आए सीएमएचओ से कोर्ट ने पूछा, कौन से माध्यम से पढ़ाई की है! आदेश क्यों नहीं समझा।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने जवाब दिया कि पैर में चोट लगी थी। छुट्टी पर था। यह सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि दिमाग में चोट तो नहीं थी! सीएमएचओ ने कहा, नहीं। कोर्ट ने इस मामले में सीएमएचओ को एक अप्रेल तक शपथ-पत्र पर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

Next Post

68 लाख के इनामी 50 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजापुर 30 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को 68 लाख के इनामधारी 50 नक्सलियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण कर माओवादी संगठन को करारा झटका दिया है। नक्सलियों ने आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव […]

You May Like

मनोरंजन