सीसीआई ने ओरिएंट सीमेंट की 72.8 फीसदी हिस्सेदारी समेत सात अधिग्रहण प्रस्तावों को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 05 मार्च (वार्ता) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 72.8 प्रतिशत हिस्सेदारी सहित कुल सात अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी), पॉज़ोलोना पोर्टलैंड सीमेंट (पीपीसी) और पॉज़ोलोना कम्पोजिट सीमेंट (पीसीसी) सहित ग्रे सीमेंट के निर्माण और बिक्री में संलग्न है। कंपनी पूरे भारत में 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्र, 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग यूनिट्स संचालित करती है।

ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड के पास तेलंगाना (देवापुर), कर्नाटक (चित्तपुर) और महाराष्ट्र (जलगांव) में तीन विनिर्माण सुविधाएं हैं और इसका वितरण भारत के 10 राज्यों में फैला हुआ है। इस अधिग्रहण में दो चरण शामिल हैं। पहले चरण में अंबुजा सीमेंट्स द्वारा ओरिएंट सीमेंट की 46.80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें प्रमोटर और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों की हिस्सेदारी शामिल है। दूसरे चरण में, पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के तहत 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाया जाएगा। ओपन ऑफर की पूरी स्वीकृति के बाद अंबुजा सीमेंट्स की कुल हिस्सेदारी 72.8 प्रतिशत हो जाएगी।

सीसीआई ने अडानी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड के पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है। इस सौदे के तहत, अडानी इंफ्रा पहले प्रहलाद भाई एस. पटेल से प्रारंभिक अधिग्रहण करेगी और उसके बाद शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर लाएगी। ओपन ऑफर के बाद अडानी इंफ्रा और मौजूदा प्रमोटर समूह बराबर हिस्सेदारी रखेंगे। अडानी इंफ्रा इंजीनियरिंग, परियोजना प्रबंधन, और बुनियादी ढांचे के विकास में विशेषज्ञता रखती है, जिसमें सड़क, जल, और बिजली परियोजनाओं के लिए ईपीसी सेवाएं शामिल हैं।

इसके अलावा सीसीआई ने टीपीजी साइऑन एसजी पीटीई लिमिटेड द्वारा शॉट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी का अधिग्रहण और रोक्वेट फ्रेरेस एस.ए. द्वारा इंटरनेशनल फ्लेवर्स एंड फ्रेगरेंस इंक. के फार्मा सॉल्यूशन सेगमेंट के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है।

अन्य मंजूर अधिग्रहणों में शेल ड्यूशलैंड जीएमबीएच और शेल ओवरसीज इन्वेस्टमेंट बी.वी. द्वारा राज पेट्रो स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण, अल्फा वेव वेंचर्स II, एलपी द्वारा एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 12.44 प्रतिशत हिस्सेदारी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड द्वारा के. एस. के. महानदी पावर कंपनी लिमिटेड के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण शामिल है।

Next Post

अफीम की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जब्त किए 8 किलो पौधे 

Wed Mar 5 , 2025
छिंदवाड़ा।चौरई पुलिस की अनवरत कार्रवाई से माफियाओं के अंदर दहशत का कहर छाया हुआ है, आज बुधवार की रोज पुनः भारी मात्रा में पुलिस द्वारा 8 किलो अफीम के पौधे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि 21 फरवरी को भी चौरई क्षेत्र में अफीम माफिया […]

You May Like