अफीम की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जब्त किए 8 किलो पौधे 

छिंदवाड़ा।चौरई पुलिस की अनवरत कार्रवाई से माफियाओं के अंदर दहशत का कहर छाया हुआ है, आज बुधवार की रोज पुनः भारी मात्रा में पुलिस द्वारा 8 किलो अफीम के पौधे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि 21 फरवरी को भी चौरई क्षेत्र में अफीम माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई थी, यह 13 दिनों के भीतर पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी ने जानकारी देकर बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रीतम पिता झीनो वर्मा हिवारखेड़ी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मानेगांव में अफीम की खेती कर रहा है एवं प्याज के रोपा व खेत में मेड़ के किनारे लगी अफीम में फूल भी आने लगे थे, सूचना मिलते ही अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर चौकी प्रभारी रंजीत धुर्वे के साथ मिलकर तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 किलो अफीम के पौधे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, एवं प्रकरण दर्ज कर आरोपी पर धारा 8,18 (सी), 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

चंद्रबाबू नायडु की सीतारमण से भेंट

Wed Mar 5 , 2025
नयी दिल्ली 05 मार्च (वार्ता) आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की। वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक्स पर यह जानकारी दी। इस दौरान श्री नायडु के साथ श्रीमती सीतारमण के राज्य के विकास और जारी परियोजनाओं पर चर्चा करने की […]

You May Like