मनासा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनासा-कचोली सडक़ मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिसके शव का शासकीय अस्पताल में बुधवार सुबह पीएम किया गया। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक
घटना मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे की है। जब रघुनंदन पिता अशोक प्रजापति निवासी भाटखेड़ी नाका मनासा उम्र 21 वर्ष रात्रि में अपने दो दोस्तों के बुलाने पर उनके साथ घूमने गया था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर मनासा कचोली मार्ग पर एक पेड़ से जा टकरा गई और पलटी खा गई। कार में सवार तीन युवक थे जिसमें दो घायल हुए थे। हादसे में कार सवार रघुनंदन की मौत हो गई।
इनका कहना है …
मंगलवार रात करीब 10:30 बजे डायल 100 पर सामान से सूचना मिली थी कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर पुलिस थाना मोबाइल मौके पर पहुंची मौका मुआयना किया गया और शव वाहन को अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में रघुनंदन पिता अशोक निवासी भाटखेड़ी नाके की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार पलटी खा गयी थी। मर्ग कायम कर विवेचना कि जा रही। जो भी तथ्य सामने आएंगे कारवाई कि जाएगी।
– शिव कुमार रघुवंशी थाना प्रभारी मनासा