सोना-चांदी में घट-बढ़

इंदौर, 05 मार्च (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में मिश्रित रंगत हुई। आज सोना 50 रुपये सस्ता तथा चांदी 750 रुपये ऊंची बिकी। सिक्का स्थिर रहा।

विदेशी बाजार में सोना 2913 डालर व चांदी 3222 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 97350 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग।

Next Post

सीसीआई ने ओरिएंट सीमेंट की 72.8 फीसदी हिस्सेदारी समेत सात अधिग्रहण प्रस्तावों को दी मंजूरी

Wed Mar 5 , 2025
नई दिल्ली, 05 मार्च (वार्ता) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 72.8 प्रतिशत हिस्सेदारी सहित कुल सात अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी), पॉज़ोलोना पोर्टलैंड सीमेंट (पीपीसी) और पॉज़ोलोना कम्पोजिट सीमेंट (पीसीसी) सहित ग्रे सीमेंट […]

You May Like