क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

अवैध नशीली दवाओं की तस्करी में मेडिकल संचालक समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर: शहर में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले मेडिकल संचालक और सप्लायर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी संख्या में नशे की सामग्री भी जब्त की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

क्राईम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 1365 अवैध अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ ही एक काले रंग की एक्सेस स्कूटर भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी सस्ते दामों पर प्रतिबंधित दवाएं खरीदकर उन्हें 5 से 10 गुना अधिक कीमत पर बेचते थे. पुलिस पूछताछ में उन्होंने शहर में अपने अन्य नेटवर्क का भी खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने चैतन्य हनुमान मंदिर, राजकुमार सब्जी मंडी मेन रोड पर संदिग्धों की तलाश के दौरान एक काले रंग की एक्सेस स्कूटर पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. पुलिस को देखकर वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया.

26 वर्षीय फरहान कुरैशी निवासी चंदन नगर, 25 वर्षीय मोहम्मद अली निवासी सदर बाजार, 20 वर्षीय मोहम्मद हुसैन निवासी सदर बाजार के साथ ही तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मेडिकल संचालक 28 वर्षीय आरोपी कृतकार्य शारदा निवासी महू, जिला इंदौर को भी गिरफ्तार किया, शारदा मेडिकल स्टोर के जरिए अल्प्राजोलम टैबलेट की आपूर्ति करता था, जिसे आरोपी फरहान और उसके साथी ऊंचे दामों में बेचते थे. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों का रिमांड लेकर उनके अन्य साथियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है

Next Post

दतिया में आज दिनभर रहेगी बिजली कटौती

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: विद्युत वितरण कंपनी आज गुरुवार को दतिया शहर में मेंटेनेंस का बड़ा काम करेगी। कई फीडरों का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान दोपहर 12:30 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस के […]

You May Like