सोमवार को चली दो स्पेशल ट्रेन
जबलपुर: जैसे जैसे प्रयागराज में चल रहा महा कुम्भ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है वैसे ही वहां जाने वालों की भीड़ बढ़ रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड पर ऐसे लोगों की भीड़ लगी हुई है। यह महाकुम्भ महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा जिसमें अब सिर्फ दो दिनो का समय बाकी रह गया है। इसी के चलते रविवार और सोमवार को प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से रवाना हुए। इस दिन कई विशेष ट्रेनें संचालित की गई जिसमें जबलपुर से सोमवार को दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी। वहीं रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।
ट्रेनों में नो रूम
महाकुंभ के अंतिम पड़ाव में पहुंचने के चलते रविवार और सोमवार को अधिक से अधिक लोग ट्रेनो में सवार होने के लिए स्टेशन पहुंचे। जबलपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरे थे। जैसे ही प्रयागराज की ओर जाने वाली कोई भी ट्रेन स्टेशन पर पहुंचती, तो उसमें सवार होने वालों में होड़ मच जाती थी। एसी और स्लीपर के कोच जनरल जैसे हो गए। जिसे जहां जगह मिली, वह ट्रेन में सवार हो गया। वहीं कई लोग तो ट्रेन के दरवाजों पर लटककर रवाना हुए।
यह चली परिवर्तित मार्ग से
महाकुंभ में भीड़ और स्पेशल ट्रेनों के संचालन के चलते रेलवे ने शहर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले थे। यह व्यवस्था 28 फरवरी तक रहेगी। जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस 28 फरवरी तक अपने परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- जिवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार होकर जाएगी। पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 26 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी होकर व दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 28 फरवरी तक इसी मार्ग से चलेगी।
सुरक्षा व्यवस्था चौकस
प्लेटफार्म पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। टिकट काउंटरों पर एनाउंसमेंट सिस्टम को ठीक किया गया है। तकरीबन 60 से अधिक अतिरिक्त चैकिंग स्टॉफ को तीन प्रमुख स्टेशनों पर तैनात किया गया है। वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि सोमवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेने प्रयागराज के लिए रवाना की गई थी।
इनका कहना है
जबलपुर स्टेशन से रविवार और सोमवार को दो-दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, पश्चिम मध्य रेल
