सीओपी 30 प्रतिनिधियों ने बहुपक्षवाद को मजबूत करने पर सहमत जताई

ब्रासीलिया, 14 अक्टूबर (वार्ता) ब्राजील में आगामी 2025 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी30) में भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने बहुपक्षवाद को मजबूत करने की आवश्यकता पर व्यापक रूप से सहमति व्यक्त की है। शिखर सम्मेलन के प्रभारी ब्राजील के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ब्राजील के विदेश मंत्रालय के जलवायु, ऊर्जा एवं पर्यावरण सचिव तथा सीओपी30 के अध्यक्ष आंद्रे कोर्रिया डो लागो ने ब्रासीलिया में आयोजित प्री-सीओपी30 बैठक के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बहुपक्षवाद को सुदृढ़ करने की इच्छा पर स्पष्ट सहमति है और सभी ने इसका उल्लेख किया।”

उन्होंने कहा कि अमीर देशों से लेकर छोटे द्वीपों और मध्यम आय वाले देशों ने अनुकूलन पर भी ज़ोर दिया और इस पर आम सहमति बन गयी है।

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद की भागीदारी ने जलवायु मुद्दों के बढ़ते आर्थिक महत्व का संकेत दिया है। इस प्रारंभिक वार्ता का उद्देश्य संबंधित पक्षों के बीच उत्पन्न होने वाले मतभेदों से बचना है।

श्री डो लागो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नवंबर में ब्राज़ील के बेलेम शहर में होने वाले सीओपी30 में सभी देश हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति लूला ने स्पष्ट किया है कि यह एक खुला जलवायु परिवर्तन सम्मेलन होगा ,जहां सभी का स्वागत है।”

 

 

Next Post

सिवनी प्रकरण,डीएसपी गिरफ्तार: कानून तोड़ने वाला कोई भी बख्शा नहीं जाएगा: सीएम

Tue Oct 14 , 2025
भोपाल: सिवनी प्रकरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून की नजर में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक सभी समान हैं।डॉ. यादव ने बताया कि […]

You May Like