जिले में नाबालिग लड़कियों के अपहरण के बढ़ते मामले, पुलिस सतर्क
इंदौर. जिले में नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में छह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने सभी मामलों में 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना आज़ाद नगर थाना क्षेत्र की हैं. यहां रहने वाली 17 वर्षीय लड़की को 19 फरवरी की सुबह अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया. वहीं राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को 18 फरवरी की शाम अगवा किया गया. तीसरी घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की हैं. यहां रहने वाली 13 वर्षीय मुस्कान को 18 फरवरी की रात भगाया गया. चौथी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की हैं. यहां रहने वाली 13 साल 8 महीने की नाबालिग को 19 फरवरी की दोपहर अज्ञात व्यक्ति ले गया. पांचवी घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की हैं. यहां रहने वाली 16 वर्षीय लड़की को 4 फरवरी को अगवा किया गया, जिसकी रिपोर्ट 19 फरवरी को दर्ज हुई. छटी घटना बड़गोंदा थाना क्षेत्र की हैं. यहां रहने वाली 16 वर्षीय अंजली को 15 फरवरी को अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया. पुलिस प्रशासन ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है. वहीं परिजनों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या हरकत की सूचना तुरंत पुलिस को दें.