शिमला, 11 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मंगलवार को वायरल संक्रमण होने के कारण उनको पूरे दिन के लिए अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने पड़े।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। हालांकि, यह संक्रमण सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।
श्री सुक्खू के कई अहम बैठकें और सरकारी कार्यक्रम तय थे, जिनमें से सभी को स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की तबीयत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।