इंदौर: शहर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला एसबीआई बैंक, भंडारी चौराहा का है, जहां एक महिला के बैंक खाते का इस्तेमाल कर फ्रॉड तरीके से लेनदेन किया गया.एमजी रोड पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय माया कालरवाल निवासी इंदौर के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर पैसे ट्रांसफर कर लिए गए.
आरोपी की पहचान श्याम नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. घटना 10 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच की है. महिला को जब अपने खाते से संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली, तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के बैंक ट्रांजेक्शन और मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.
