भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भोपाल मंडल में वृक्षारोपण किया गया. निशातपुरा स्थित मंडल रेलवे चिकित्सालय परिसर में मियावाकी पद्धति से विशेष वृक्षारोपण किया गया. जिसके तहत एक ‘माइक्रो फॉरेस्ट’ (सूक्ष्म वन) की स्थापना की गई, जो सामान्य वृक्षारोपण अभियानों से हटकर एक नवीन और स्थायी हरियाली समाधान प्रस्तुत करता है.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी, पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गुंजन त्रिपाठी और मंडल के समस्त शाखा अधिकारियों ने सहभागिता की. यहां सभी के सहयोग से 400 पौधो का एक मियावाकी उपवन बनाया गया. लगाए गए पौधों में नीम, मीठी नीम, जामुन, अमरुद, आम, अंजीर, सागौन, अमलतास, रातरानी व आंवला जैसी पर्यावरण हितैषी एवं औषधीय प्रजातियाँ शामिल है.
मियावाकी तकनीक से बना ‘माइक्रो फारेस्ट’, रोपे पौधे
