घर के बाहर बाइक और बिजली मीटर में लगाई आग

सतना: शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डाली बाबा इलाके में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। इसके साथ ही बिजली मीटर में भी आग लगा दी गई।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता गुड़िया दहिया (38) पत्नी शैलेंद्र दहिया ने बताया कि उनकी होंडा शाइन बाइक (क्रमांक एमपी 19 जेडीएच 2701) घर के बाहर खड़ी थी।

रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक में आग लगा दी। इतना ही नहीं घर के बाहर लगे बिजली मीटर को क्षतिग्रस्त करते हुए आग लगा दी गई।सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस फरियादियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह घटना किसी पुरानी रंजिश का परिणाम तो नहीं है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है

Next Post

भाजपा मंडल महामंत्री ने दिया पद से त्याग पत्र, भाजपा में मची खलबली

Tue Oct 7 , 2025
सिंगरौली: भारतीय जनता पार्टी मंगल सरई के महामंत्री प्रमिता दुबे ने महामंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह को महामंत्री प्रमिता दुबे ने लेख किया है कि पारिवारिक कारणो एवं व्यस्तता के चलते महामंत्री पद से इस्तीफा दिया जा रहा है। […]

You May Like