रामवन में 5 दिवसीय बसन्तोत्सव मेला 3 फरवरी से

सतना :सतना जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में प्रतिवर्ष के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला रामवन बसन्तोत्सव मेला 3 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामपुर बघेलान की अध्यक्षता में गठित मेला आयोजन समिति द्वारा मेले की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं संबंधी तैयारी पूर्ण की जा रही है।
रामवन मेले में पांच दिनों चलने वाले विविध सांस्कृतिक, पारम्परिक खेल, क्रीडा, स्पर्धा, कवि सम्मेलन सहित खेल तमाशों का भी आयोजन होगा।

सरपंच ग्राम पंचायत मतहा मनीषा सिंह ने बताया कि रामवन में इस वर्ष दूर दराज के शहरों से झूले और कानपुर, झांसी तक से दुकानदार अपनी दुकानें यहां ला रहे हैं। मौत का कुंआ, सर्कस, बडे झूले मेले का आकर्षण होगा। रामवन के पांच दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शुभारंभ 3 फरवरी को विधायक रामपुर बघेलान श्री विक्रम सिंह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह द्वारा की जायेगी।

Next Post

मैहर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 331 जोड़े एक दूजे के हुए

Sun Feb 2 , 2025
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी कन्या विवाह में हुई शामिल सतना :मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह महोत्सव में शनिवार को मैहर जनपद पंचायत कार्यालय में 331 जोडों का सामूहिक विवाह वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया। इनमें दो जोडे निकाह के भी शामिल रहे। कार्यक्रम में नगरीय […]

You May Like