पार्क में अचेत अवस्था में मिली किशोरी

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत रानी तालाब स्थित पार्क में एक किशोर सुबह अचेत अवस्था में मिली. जिससे तत्काल संजय गांधी अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है, जहा उसकी हालत गंभीर बनी है. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, साथ ही जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक निराला नगर की रहने वाली किशोरी गुरूवार की सुबह 6 बजे टहलने के लिये घर से निकली थी और कुछ देर बाद वह रानी तालाब पार्क में अचेत अवस्था में मिली. किशोरी के अचेत पड़े होने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी अस्पताल पहुचाया और परिजनो को सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला क्या है.

Next Post

तेंदुए की तलाश तीसरे दिन भी जारी, वन विभाग ने खेत में लगाया पिंजरा

Thu Nov 13 , 2025
दमोह। वन परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया (बिछुआ) गांव की अरहर की फसल में घुसे तेंदुए की तलाश तीसरे दिन भी जारी है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आया है। ड्रोन के जरिए भी उसकी गतिविधियों पर नजर […]

You May Like