तेंदुए की तलाश तीसरे दिन भी जारी, वन विभाग ने खेत में लगाया पिंजरा

दमोह। वन परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया (बिछुआ) गांव की अरहर की फसल में घुसे तेंदुए की तलाश तीसरे दिन भी जारी है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आया है। ड्रोन के जरिए भी उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

 

आज वन विभाग ने नया तरीका अपनाते हुए खेत में पिंजरा लगाया है, जिसमें मांस रखकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यदि आज तेंदुआ फिर दिखाई देता है, तो रीवा की विशेष रेस्क्यू टीम को भी बुलाया जाएगा और उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा।

मौके पर एसडीओ वन एम.डी. मानिकपुरी, रेंजर विक्रम चौधरी, हटा रेंजर ऋषि तिवारी सहित पूरा वन अमला सतर्कता के साथ मौजूद है।

Next Post

आईएमए सागर ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को दिए अत्याधुनिक सर्जरी उपकरण

Thu Nov 13 , 2025
सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर द्वारा सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग को फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (फेस्स) से संबंधित अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण दान किए गए। ये उपकरण साइनस रोगों के निदान और उपचार में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम होंगे, जिससे […]

You May Like