जबलपुर: छोटी ओमती रोड स्थित न्यू बेस्ट बेकरी का खाद्य पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। दरअसल खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने अस्वच्छकर एवं अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण करते पाये जाने पर एक्शन लिया है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा बुधवार को इस खाद्य प्रतिष्ठान में छापा मारा।
इस दौरान दौरान यहां अस्वास्थ्यकर तथा अस्वच्छ परिस्थितियों में केक का निर्माण होना पाया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत लोक स्वास्थ्य के हित में न्यू बेस्ट बेकरी का खाद्य पंजीयन निलंबित करने के साथ ही पंजीयन निलंबन की अवधि के दौरान इस प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार के संचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
