भोपाल, पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा मंत्री मनोज आर एम ने बताया जी कि चोक मंदिर में जैन धर्म के 8 वे तीर्थंकर चन्द्र प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व भक्ति श्रद्धा से मनाया गया। आज का कार्यक्रम पूज्य उपाध्याय विरंजन सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में धूम धाम से संपन्न हुआ प्रातः चंद्रप्रभु भगवान के मस्तक पर चांदी के कलशों से पुण्यर्जक परिवार ने अभिषेक किए उसके बाद रजतमई झारि से शांतिधारा की गई शांतिधारा का मंत्रोच्चार पूज्य मुनि श्री के मुखारविंद से हुआ। तत्पश्चात चंद्र प्रभु भगवान की पूजन उल्लास पूर्वक की गई जिसमें निर्वाण कांड पढ़कर श्रावकों द्वारा बनाए गए सुंदर निर्वाण लाडू समर्पित किए गए।
विरंजन सागर जी के सानिध्य में मनाया गया चन्द्र प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक
