4 ट्रक सामान भी जब्त किया
इन्दौर. ट्रैफिक सुधार के लिए आज प्रशासन ने तुलसी नगर मेन रोड पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की. कार्रवाई के तहत मौके से 4 ट्रक समान भी जब्त किया.
प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा यातायात सुधार के लिए सड़कों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है. आज संयुक्त मुहिम के तहत तुलसी नगर नाले के पास से गुरूद्वारा तक लगभग 50 दुकानदारों ने फुटपाथ पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में 4 ट्रक सामान भी जब्त किया गया. साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं करें. उक्त कार्रवाई एसडीएम कल्याणी पांडे के नेतृत्व में नगर निगम, यातायात पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई.