भोपाल, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हुई वर्षा व तीव्र शीतल दिन के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर शीतल दिन व कई स्थानों पर मध्यम से घने कोहरे पड़ने के आसार हैं।
प्रदेश के इंदौर व उज्जैन संभाग में आने वाले जिले में कहीं-कहीं व चंबल संभाग में आने वाले जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा बीते चौबीस घंटों के दौरान दर्ज की गई। इसके साथ ही राजगढ़, गुना व शिवपुरी में शीतल दिन रहा। खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तीव्र शीतल दिन से गुजरा। अधिकतम तापमान उज्जैन संभाग के जिले में विशेषरुप से गिरे। इसके साथ भोपाल व सागर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया।
इसी प्रकार प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मंदसौर, नीचम, निवाड़ी, उत्तरी छतरपुर, जबलपुर, रीवा और मऊगंज जिले में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।
राज्य में अधिकतम तापमान शिवपुरी के पिपरसमा में 14़ 3, पृथ्वीपुर में 14़ 5, शिवपुरी 14़ 9, नौगांव 15़ 5, खजुराहो 16, श्योपुर 17, देवरा (सिंगरौली) 17़ 2, आगर 17़ 4, टीकमगढ़ 17़ 5, ग्वालियर 18़ 6, गिरवर (शाजापुर) 18़ 7, चित्रकूट (सतना) 19़ 2, रतलाम 19़ 5, गुना 19़ 6, उज्जैन 20़ 4, राजगढ़ 20़ 9, रायसेन 21़ 2, सतना 21़ 2, धार 21़ 4, सीहोर 21़ 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमानों में नौगांव के छतरपुर में 7़ 6, रायगढ 8, ग्वालियर 8़1, शिवपुरी 9़ 1, टीकमगढ़ 9़ 2, उमरिया 9़ 4, गुना 9़ 5, सागर 9़ 7, भोपाल 10़ 5, मंडला 10़ 5, सीहोर 10़ 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम प्रणाली की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया है कि प्रदेश की राजधानी भोपाल और राजगढ़ जिले में कहीं-कहीं अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्का से मध्यम कोहरा के साथ ही शीतल दिन रहने का अनुमान है। वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर और मैहर जिले में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा जा सकता है।
प्रदेश के शाजापुर और आगरमालवा में कहीं कहीं शीतल दिन का अनुमान है। वहीं विदिशा, रायसेन, सिहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और नीमच जिले में हल्का से मध्यम कोहर का अनुमान है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में घना कोहरा के साथ ही शीतल दिन का अनुमान है।
राजधानी भोपाल में आज सुबह में घना कोहरे रहा। अगले चाबीस घंटों के दौरान आंशिक मेघमय और हल्का से मध्यम कोहरे की संभावना है।