ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, वेस्टर्न -बाईपास के निर्माण प्रक्रिया शुरु

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के विकास में सांसद भारत सिंह कुशवाह के प्रयास रंग ला रहे हैं। पिछले दिनों कुशवाह द्वारा ग्वालियर शहर के वेस्टर्न बायपास के निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट कर ग्वालियर वेस्टर्न बायपास की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था।

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गड़करी ने एक पत्र भेजकर जानकारी दी है कि 28.8 किलोमीटर की इस परियोजना को सड़क वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनएच (ओ) स्कीम में सम्मिलित किया गया है एवं इसकी डीपीआर का काम पूरा हों गया है। इसके टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। टेंडर प्रकिया पूर्ण होने पर निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ होगा। बायपास को लेकर वन स्वीकृति प्राप्त हों चुकी हैं और भू-अर्जन की कार्यवाही जारी है।

उल्लेखनीय है कि 1,004 करोड़ रुपए की लागत से 28.8 किमी लंबा 4-लेन वेस्टर्न बायपास रायरू से प्रारंभ होकर साडा क्षेत्र से गुजरते हुए पनिहार पर एबी रोड को कनेक्ट करेगा। वेस्टर्न बायपास ग्वालियर रिंग रोड का कार्य करेगा और जिससे साडा क्षेत्र का भी विकास होगा।

Next Post

जंगली हाथियों ने ग्रामीण की कुचलकर ले ली जान 

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उमरिया। जिले में हाथियों का आतंक जारी है। जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा का निवासी सुबह-सुबह टॉयलेट के लिए गया था। तभी तीन जंगली हाथियों ने […]

You May Like