फिल्मी स्टाइल में मोबाइल छीनने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

भागने के दौरान गिरा, टूटा हाथ आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज

इंदौर: शहर में फिल्मी स्टाइल में तेज रफ्तार बाइक चलाकर मोबाइल छीनने वाला शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। भागने के दौरान कई बार गिरने से उसका हाथ भी टूट गया। आरोपी के खिलाफ पहले से आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने एक विशेष टीम गठित की। फरियादी राजा भालेराव (निवासी वक्रतुण्ड नगर, खजराना) ने थाना खजराना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर करीब 2:53 बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उसका मोबाइल झपटकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
विवेचना के दौरान पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में आरोपी की पहचान इरशाद उर्फ शाहरुख (32 वर्ष, निवासी राजीव नगर बडला, खजराना) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की।

भागते समय टूटा हाथ
आरोपी को कर्बला मैदान गली के पास पुलिस ने घेरा, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान वह कई बार गिरा और उसका हाथ टूट गया। अंततः पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और एक अन्य मोबाइल झपटमारी की वारदात भी स्वीकार की।

पहले भी कर चुका है कई वारदातें
गिरफ्तार आरोपी इरशाद उर्फ शाहरुख के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। पुलिस उससे अन्य मोबाइल झपटमारी और वाहन चोरी के मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

Next Post

दो दिन से दीवार की सुराख में घुसा था सात फीट लंबा सांप

Wed Mar 12 , 2025
जबलपुर: गढ़ा थानांतर्गत गुलौआ चौक रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले समीर दीक्षित का परिवार दो दिन से एक सांप की दहशत में था। कभी बाहर निकलता कभी छिप जाता था। मंगलवार शाम पांच बजे जब सांप दीवार के अंदर दिखा तो समीर ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना […]

You May Like