
नवभारत न्यूज
अमिलिया 14 जनवरी।जिले में सोन नदी के जोगदहा घाट में आज मकर संक्रांति पर डुबकी लगाकर मेला करने के बाद मऊगंज जिले के तीन युवाओं की वापसी समय कैमोर पहाड़ के ऊपर अनियंत्रित मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने के कारण चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही अमिलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से हनुमना अस्पताल भेजने की व्यवस्था बनाई।बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक ही बाइक में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे जहां रास्ते में सड़क हादसा हो गया और सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। मृतक का नाम रमेश कोल पिता मोतीलाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बगैहा जिला मऊगंज का होना बताया गया।वही साथ में पीछे बैठे बृजेश कोल एवं विनोद कोल जो गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं उनको इलाज के लिए हनुमना भेजवा दिया गया। मालूम रहे कि पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान बार-बार हेलमेट लगाने की हिदायत दी जाती है पर लोग उसे नजर अंदाज कर देते हैं। अमिलिया पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि शायद यदि चालक हेलमेट लगाया होता तो घटना में जान ना जाती।
