ग्वालियर में रिपीट हो सकते हैं शहर और ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ग्वालियर। कांग्रेस के अखिल भारतीय पर्यवेक्षक बजरंग पूनिया के सामने हुई रायशुमारी के बाद अब राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के रूप में वर्तमान जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा और ग्रामीण के जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे को पुनः जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने ग्वालियर आकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अलग अलग संगठनों के अध्यक्षों से रायशुमारी की। इस रायशुमारी में दो नाम प्रमुख रूप से निकलकर सामने आये। इनमें से एक नाम पूर्व विधायक प्रवीण पाठक का और दूसरा नाम वर्तमान जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा का था। अब इसमें से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने अपने कार्य की व्यवस्तता को देखते हुये अपने नाम पर विचार नहीं करने की घोषणा की है।

अब इसे देखते हुये रायशुमारी में आए दो नामों में से केवल एक नाम ही रह गया है। जो वर्तमान जिलाध्यक्ष डा देवेन्द्र शर्मा का है। अब जल्द ही कांग्रेस कमेटी डा देवेन्द्र शर्मा को शहर जिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष घोषित करेगी।

वहीं ग्रामीण जिलाध्यक्ष पर भी इक्का दुक्का नामों को छोडकर प्रभुदयाल जोहरे के नाम पर भी सहमति बनने की संभावना है। इसे देखते हुये ग्वालियर में डा देवेन्द्र शर्मा और ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे को पुनः ताजपोशी होने की संभावना है। जिलाध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा और प्रभुदयाल जोहरे का कार्यकाल बेहतर रहा है।

Next Post

नौ हजार एनसीसी कैडेट्स लेंगे योग दिवस में भाग

Fri Jun 20 , 2025
ग्वालियर। अंर्तराष्ट्रीय योग दवस के उपलक्ष्य में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बिग्रेडियर केडीएस झाला के मार्गदर्शन तथा यूनिट कमान अधिकारी कमांडर- एट-आर्म्स दीपक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 3 म.प्र. नेवल यूनिट एनसीसी, फ्लैग एरिया एमएलबी कॉलेज, साइंस कॉलेज, जेसी मिल गल्र्स कॉलेज, एसएलपी कॉलेज, आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं डीएव्ही उच्च्तर माध्यमिक […]

You May Like