एडोब की भारत की क्रिएटर अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की योजना

एडोब की भारत की क्रिएटर अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की योजना

मुंबई, 01 मई (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी विशेषकर सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी एडोब ने गुरुवार को सरकार के ‘भारत में निर्माण करें, दुनिया के लिए निर्माण करें’ दृष्टिकोण के साथ रणनीतिक पहलों की एक श्रृंखला की घोषणा की, जिसका उद्देश्य देश की तेजी से बढ़ती क्रिएटर इकॉनमी को सशक्त बनाना है।

यह घोषणाएं विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के उद्घाटन समारोह में की गईं, जहां एडोब ने वेव्स बाज़ार, भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) इंटरएक्टिव और एक्सेंचर के साथ नई साझेदारी का खुलासा किया, जो पूरे भारत में डिजिटल रचनात्मकता, कौशल और अपने उद्योग-अग्रणी उपकरणों तक पहुंच को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है।

डॉक्यूमेंट क्लाउड के लिए एडोब के कंट्री मैनेजर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिज्ञान मोदी ने कहा, “ भारत नवाचार और रचनात्मकता का एक वैश्विक पावरहाउस है। हम विश्व-अग्रणी प्रौद्योगिकी और स्थानीय पहलों के माध्यम से भारत की सृजनात्मक अर्थव्यवस्था के लिए अपने समर्थन में तेजी लाने के लिए उत्साहित हैं जो सभी के लिए रचनात्मकता को सक्षम बनाती हैं।”

तकनीकी परिवर्तन में भारत की अग्रणी भूमिका पर उन्होंने कहा कि देश मोबाइल, डिजिटल भुगतान, क्लाउड कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अपने नेतृत्व के कारण एआई -संचालित रचनात्मक विकास में अच्छी स्थिति में है। एडोब ने अपने त्वरित सामग्री निर्माण ऐप, एडोब एक्सप्रेस के विस्तार की भी घोषणा की, जो अब आठ भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है और जल्द ही भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए किफायती मूल्य निर्धारण योजनाओं के साथ 10 लाख से अधिक नए स्थानीयकृत टेम्पलेट पेश करेगा। टीसीएस के साथ अपनी साझेदारी के तौर पर एडोब व्यवसायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए व्यक्तिगत, सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक सामग्री देने के लिए एआई -संचालित क्रिएटिव एक्सपीरियंस स्टूडियो लॉन्च करेगा। आईआईसीटी और एक्सेंचर के साथ सहयोग का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को रचनात्मक उपकरण, प्रशिक्षण, सलाह और इंटर्नशिप से लैस करना है, जबकि पीमए श्री पहल के तहत स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देना है। सरकार समर्थित वेव्स बाज़ार के सहयोग से, एडोब क्रिएटर्स को रियायती क्रिएटिव क्लाउड सब्सक्रिप्शन प्रदान करेगा और क्रिएटोस्फीयर चैलेंज के विजेताओं को अपने टूल तक पहुँच प्रदान करेगा।

Next Post

अरविंद श्रीवास्तव ने राजस्व सचिव का संभाला कार्यभार

Thu May 1 , 2025
नयी दिल्ली 01 मई (वार्ता) कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव ने आज वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव का कार्यभार संभाल लिया। मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि 18 अप्रैल 2025 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्री श्रीवास्तव […]

You May Like