
पानसेमल,,
शिवरात्रि के दूसरे दिन खीर पूरी की प्रसादी का किया वितरण।
पानसेमल क्षेत्र के आध्यात्मिक ग्राम कहे जाने वाले ग्राम जलगोन के निकट करीब 150 वर्ष प्राचीन जलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओ द्वारा विशेष पूजन , श्रृंगार के साथ अभिषेक और पूजन किया जाता है तथा दूसरे दिन खीर पूरी बनाकर प्रसादी वितरण की जाती हैं।मंदिर के पुजारी राघवेंद्रदास महाराज ने बताया कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर की देखरेख और अन्य आवश्यक कार्य किए जाते हैं।श्रद्धालुओं ने बताया कि वर्षो से जलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आते हैं,रात्रि में शिव भक्तों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाती हे।मंदिर की बनावट अति प्राचीन किले के निर्माण के बाद मंदिर का निर्माण हुआ है।जलेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े रविंद्र महाजन,बापू कुंवर,छोटू जगताप,नेमीचंद निकुम,वामन कोली,राधेश्याम जगताप,बापू कोली,विकास पाटील सहित युवाओं और समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहता है।
