इंदौर. महू में रात के समय घर लौट रही एक महिला से तीन बदमाशों ने मोबाइल झपटकर फरार हो गए. घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आईफोन 15 प्रो मैक्स और मोटरसाइकिल बरामद कर ली.
ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि घटना मंगलवार 25 फरवरी रात 10:15 बजे की है, जब फरियादिया भव्या मकरानी अपनी मां और बहन के साथ आरफियम चौराहे से लुनियापुरा स्थित अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों में से पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उसका आईफोन 15 प्रो मैक्स और चार्जर छीन लिया और फरार हो गए थे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश द्विवेदी एवं एसडीओपी दिलीप चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी महू राहुल शर्मा ने एक टीम गठित की. पुलिस टीम ने महू से मानपुर, बड़गोंदा और किशनगंज तक करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में दिखे हुलिए के आधार पर डोंगरगांव अनाज मंडी के पास तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल कर ली. पकड़े गए आरोपियों 19 वर्षीय भूरिया निवासी भील मोहल्ला, बरखेड़ा फिलहाल डोंगरगांव पुल के पास झोपड़ी में रह रहा था के साथ 19 वर्षीय छोटिया उर्फ छोटू उर्फ मनीराम चौहान, निवासी भारूड़पुरा फिलहाल डोंगरगांव पुल के पास झोपड़ी में रह रहा था, के साथ एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों नाबालिगों के पास से लूटा गया मोबाइल चार्जर के साथ ही वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसायकल भी जब्त कर ली है. पुलिस तीनों नाबालिगों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच की जा रही है.