मतदाताओं को जागरूक करने व्यक्तिगत संपर्क पर विशेष जोर

सरल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए रहेंगी चाक-चौबंद व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इंदौर संभाग में तैयारियों की समीक्षा की

इंदौर: इंदौर संभाग में लोकसभा निर्वाचन के लिए व्यापक तैयारियां जारी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इंदौर संभाग में निर्वाचन संबंधी तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता के लिए स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाए. इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाए. इसके लिए गॉव वार दल बनाये जाएं.
बैठक में बताया गया कि सरल, सुगम, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से निर्विघ्न मतदान कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहेंगी। गर्मी को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर छाया, शीतल जल, बैठने की व्यवस्था, पंखे, ओआरएस सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। मतदान दिवस पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे. रेसीडेंसी के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमन सिंह, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता, आईजी श्री अनुराग, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोत्रिय, संभाग के डीआईजी, जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों और व्यवस्थाओं की जिले वार समीक्षा की.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग गंभीर
समीक्षा के दौरान श्री राजन ने कहा कि निर्वाचन के दौरान पूर्ण सावधानी और सतर्कता बरती जाये. स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर आयोग सतर्क और गंभीर है. उन्होंने निर्देश दिये कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एनएसए व जिलाबदर सहित अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे आम मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.

अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे रहेगी विशेष निगरानी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा कि अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें. अवैध धन, मदिरा व अन्य मादक पदार्थ व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करें. साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. ॉ

निगरानी के लिए वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था
श्री राजन ने कहा कि मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिये क्रिटिकल (संवेदनशील व अतिसंवेदनशील) मतदान केन्द्रों के भीतर व बाहर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ. साथ ही इन कैमरों से होने वाली वेब कास्टिंग की निगरानी की पुख्ता व्यवस्था करें, जिससे यदि किसी केन्द्र पर मतदान में अनियमितता दिखाई दे तो तत्काल कार्रवाई की जा सके.

सभी मतदाताओं को मिलेगी मतदाता सूचना पर्ची
श्री राजन ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण अत्यंत महत्वपूर्ण है. मतदाता पर्चियों के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाये. कोई भी मतदाता पर्ची मिलने से वंचित नहीं रहें. यह सुनिश्चित किया जाये कि शतप्रतिशत मतदाताओं तक पर्चियाँ पहुँच जाएँ.

गर्मी को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर रहेंगे विशेष इंतजाम
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये संभाग के सभी जिलों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया, बैठक, पंखे, पेयजल तथा ओआरएस सहित अन्य जरूरी दवाओं की पुख्ता व्यवस्था कराई जा रही है।

मतदाता जागरूकता के लिए हो रहे हैं नवाचार
इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित संभाग के जिला कलेक्टरर्स व पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले की चुनाव तैयारियों एवं स्वीप गतिविधियों तथा अन्य नवाचारों की जानकारी दी.

Next Post

पश्चिम की ओर मिट्टी हटाने का काम तेजी से चला

Fri May 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोजशाला में एएसआई का सर्वे जारी टेंट लगाकर हटाई जा रही मिट्टी धार: भोजशाला में एएसआई टीम ने 42वें दिन सर्वे किया हैं. हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा के मुताबिक टीम ने आज कम समय के लिए ही […]

You May Like