बंधक बनाकर युवक को तालिबानी सजा

जबलपुर। एक युवक को तालिबानी सजा दिये जाने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन बदमाशों ने एक युवक को बंधक बनाकर पहले तो रातभर उसकी पिटाई की, नशे का इंजेक्शन लगाते हुए उसके चेहरे पर कई बार थूका भी और सुबह उसका सर मुंडवाकर छोड़ दिया गया। घटना माढ़ोताल थाना के राजीव गांधी बस्ती निवासी 23 वर्षीय युवक के साथ हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि घटना के बाद थाने पर मौजूद स्टाफ ने शिकायत सुनने की बजाय उसे भगा दिया। पीड़ित युवक का नाम ऋतिक तिवारी है जो कि राजीव गांधी बस्ती का रहने वाला है और सब्जी का ठेला लगाकर जीवन यापन करता है।

पीड़ित ने बताया कि मंगलवार आईटीआई निवासी तीन युवक उसके पास पहुंचे थे, उसमें से एक बदमाश गुल्ली गोस्वामी ने उसका नया मोबाइल यह कहकर मांगा कि उसे कुछ फोटो लेनी है। इसके बाद बदमाश बिना मोबाइल दिए ही वहां से भाग खड़ा हुआ। ऋतिक बुधवार फिर बदमाश के घर पहुंचा और अपना मोबाइल मांगने लगा। जिस पर बदमाशों ने उसे मोबाइल देने से इनकार करते हुए धमकी दी कि अगर दोबारा कभी यहां दिखा तो हाथ-पैर तोड़ दिये जाएंगे, पीड़ित बिना मोबाइल लिये ही वापस आ गया। हालांकि ऋतिक ने जाते-जाते बदमाश से कहा कि अगर उसे मोबाइल नहीं मिला तो वह पुलिस में शिकायत करेगा।

गुरुवार की दोपहर ऋतिक माढ़ोताल आईटीआई के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान गुल्ली गोस्वामी के साथ उसके दो अन्य साथी शिवा और दीपक दो बाइक से पहुंचे और ऋतिक से कहा कि चलो तुम्हारा मोबाइल दे देते हैं। ऋतिक बदमाशों की बातों में आ गया और उनके साथ बाइक पर बैठ गया। इसके बाद तीनों ही बदमाश ऋतिक को बरगी स्थित एक सूने मकान में ले गए। जहां उसके हाथ-पैर बांधकर रात भर डंडे से पिटाई की। प्रताड़ना से जब ऋतिक की हालत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में बदमाशों ने उसे मदन महल के पास स्थित एक अस्पताल में ले जाकर छोड़ दिया और फिर वहां से फरार हो गए। ऋतिक ने परिवार वालों को घटना की सूचना दी तो परिवार मौके पर पहुंचा। ऋतिक ने परिजनों को बताया कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट तो की ही, इसके अलावा उसे नशे का इंजेक्शन भी लगाया। ऋतिक की मां ने बताया कि जब से उसका मोबाइल छीना था, तब से वह परेशान था। कई बार थाने के चक्कर भी लगाए लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की।

 

इनका कहना है

शिकायत मिलने पर तत्काल गुल्ली गोस्वामी सहित उसके दो अन्य साथी शिवा और दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, उनकी तलाश की जा रही है।

विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी

Next Post

चयनित शालाओं में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण चार दिसंबर को

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में चयनित शालाओं में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से आगामी चार दिसंबर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 ‘परख’ आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा […]

You May Like