चयनित शालाओं में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण चार दिसंबर को

भोपाल, 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में चयनित शालाओं में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से आगामी चार दिसंबर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 ‘परख’ आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह सर्वेक्षण कक्षा 3, 6 और 9 में आयोजित किया जायेगा। सर्वेक्षण कार्य के लिये जिला स्तर समन्वयक (डिस्ट्रिक्ट लेवल कोआर्डिनेटर) और ‘मास्टर ट्रेनर्स’ की नियुक्तियां भी की गई हैं। सर्वेक्षण का कार्य निर्बाध रूप से हो सके, इसके लिये प्रत्येक जिले में ‘रिसोर्स कस्टडी सेंटर’ भी स्थापित किया जा रहा है। सर्वेक्षण के लिये प्रत्येक जिले में सेम्पल शालाओं का चयन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली और एनसीईआरटी द्वारा किया जा रहा है। सर्वेक्षण में जिन विषयों को शामिल किया गया है, उनमें भाषा, गणित, हमारे आस-पास की दुनिया और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं। मैदानी अमले को कहा गया है कि सर्वेक्षण दिवस में सेम्पल शालाओं में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। सर्वेक्षण के प्राप्त निष्कर्ष का उपयोग राष्ट्रीय नीति को तैयार करने में सहायक होंगे।

Next Post

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़ी गतिविधियों के तय कार्यक्रम के अनुसार “एग्जाई […]

You May Like