मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को

भोपाल, 25 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़ी गतिविधियों के तय कार्यक्रम के अनुसार “एग्जाई प्रारूप” में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन आगामी 29 अक्टूबर को किया जायेगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के अनुसार प्रारूप प्रकाशन पर दावे-आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी। पुनरीक्षण के संबंध में 9 और 10 नवम्बर तथा 16 और 17 नवम्बर को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर तक किया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के ‘डाटाबेस’ को अपडेट कर परिशिष्टों का मुद्रण किया जायेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। नये मतदाताओं का ‘वोटर आईडी कार्ड’ स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा।
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और संबंधित वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के लिये निर्वाचन हेल्पलाइन के टोल फ्री नं.- 1950 में कार्यालयीन समय पर कॉल करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Next Post

बुधनी विधानसभा से भार्गव ने दाखिल किया नामांकन

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुधनी (सीहोर), 25 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। श्री भार्गव का नामांकन पत्र जमा करने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ […]

You May Like