भोपाल, 10 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर संभागीय मुख्यालय पर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ‘पीजी’ और ‘यूजी’ सीटों में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को आज यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीट में वृद्धि के लिए सागर जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। सागर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिले के लिए वर्तमान में 125 सीट हैं, जिसे बढ़ाकर 250 करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा सागर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए 60 सीट उपलब्ध हैं, जिसे बढ़ाकर 98 किया गया है।
राज्य शासन ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए लगभग 200 करोड़ रुपयों की स्वीकृति प्रदान की है। मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीट में सीट वृद्धि के लिए आवश्यक मानव संसाधन जैसे चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, गैर चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, रिसर्च स्टॉफ आदि की भी व्यवस्था की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एवं पीजी की सीटों में वृद्धि के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार 900 बैड का अस्पताल आवश्यक है। वर्तमान में बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में 750 बैड का अस्पताल है और इसी से लगे हुए जिला चिकित्सालय में 300 बैड उपलब्ध हैं। इसलिए जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने से निर्धारित शर्त पूरी हो जायेगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 100 बैड का मेटरनिटी अस्पताल का निर्माण भी चल रहा है। इस प्रयास के बाद मेडिकल कॉलेज सागर में कुल 1150 बैड का अस्पताल उपलब्ध हो जायेगा।