मणिपुर में 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

इंफाल, 28 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग (ईसी) ने बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है। यहां शुक्रवार को मतदान हुआ था।

मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा।

कांग्रेस ने उसके कार्यकर्ताओं को हथियारबंद लोगों द्वारा धमकी दिये जाने के बाद 19 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की थी। गत 26 अप्रैल को मतदान के दौरान धांधली, बूथ कैप्चरिंग, ईवीएम नष्ट करने की खबरें भी सामने आयी थीं।

Next Post

केन्या में बाढ़ से देशभर में 76 लोगों की मौत

Sun Apr 28 , 2024
नैरोबी, 28 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) केन्या में पिछले दिनो आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 76 लोगों तक पहुंच गई है। केन्या के मीडिया ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। द संडे स्टैंडर्ड समाचार पोर्टल ने शनिवार को बताया कि इसके अलावा, 29 लोगों को चोटें […]

You May Like